सरकारी सेवा काल मे चाहे स्थानांतरण हो या सेवा निवृत्त दोनों दुखदायी होते हैं

सीतापुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां के हेल्थ सुपरवाइजर मुरली मनोहर त्रिवेदी व हेल्थ डिजिटल संतोष कुमारी के सेवा निवृत होने पर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर अधीक्षक अमित कपूर ने कहा की सरकारी सेवा काल मे चाहे स्थानांतरण हो या सेवा निवृत्त दोनों दुखदायी होते हैं। परन्तु यह शाश्वत नियम है जीवन काल का अमूल्य समय हम विभाग को देते हैं, जहां हम काम करते हैं वही हमारा परिवार होता है उससे बिछड़ने का दुःख कम नहीं है। परंतु खुशी इस बात की है की सेवा काल के दौरान विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सभी के सहयोग से इस लंबी यात्रा को पूरा किया गया। उन्होंने कहा त्रिवेदी जी ने अपने मृदुभासी स्वभाव तथा कार्य के प्रति निष्ठावान व्यक्ति हैं। उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। इसी क्रम में हेल्थ डिजिटर संतोष कुमारी ने सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने महिलाओं तक उसके लाभ दिलाने का सहयोग बुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर विभाग के सभी चिकित्सक कर्मचारी आशा बहू आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद थी। विदाई समारोह में त्रिवेदी ने कहा मेरे सेवा काल में जो सहयोग सभी से मिला है जिसके कारण मैंने अपनी सेवाओं को भली बात देने में सफलता प्राप्त की। मैं सभी का आभारी हूं। चिकित्सालय में एक विशाल भंडारा ज्येष्ठ माह के अवसर पर किया गया।

 

 

रिपोर्टर : आर. एन. सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.