शार्ट सिग्नेचर व गन्दगी देख नाराज हुई सीएमओ, ऐलिया सीएचसी का किया निरीक्षण

सीके सिंह(रूपम) सीतापुर। सीएमओ डॉ मधु गैरोला ने बुधवार को सीएचसी ऐलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अटेंडेंस रजिस्टर के निरीक्षण में स्वास्थ्य कर्मियों के शार्ट सिग्नेचर पाए गये। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ ने पूर्ण और पठनीय हस्ताक्षर करने के निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिए। इसके बाद सीएमओ भवन के अंदर व परिसर में गन्दगी देख भी काफी नाराज हुई। उन्होंने भवन व परिसर की साफ-सफाई ठीक से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष का भी गहनता से निरीक्षण किया। यहां की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स वंदना अवस्थी व अनुज्ञा पटेल को वेरीगुड बोला। ज्ञात हो कि शासन के निर्देश पर प्रदेश भर के सीएमओ को प्रतिदिन चार से पांच अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां व्याप्त खामियों को दुरुस्त कराना है, और शाम पांच बजे तक अपने-अपने जिले में अस्पतालों के किये गए निरीक्षण की रिपोर्ट शासन को भेजनी है। इसी आदेश के तहत सीएमओ के द्वारा प्रतिदिन चार-पांच अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। आदेश के मुताबिक सभी सीएमओ के निरीक्षण के बाद प्रदेश की टीम अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी, यदि इस दौरान भी खामियां पायी गयीं तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.