जीला विधिक सेवा प्राधिकरण के मीडिएशन सेंटर ने निभाई भूमिका, साथ रहने को दम्पत्ति हुए राज़ी

सोनभद्र :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के तत्वावधान में स्थित मीडिएशन सेंटर में गुरुवार को एक दंपत्ति के विवाद की मध्यस्थता अधिवक्ता मध्यस्थ श्रीमती पूनम सिंह एडवोकेट मीडिएटर द्वारा की गयी। सुनवाई के दौरान दम्पत्ति अपने पिछले गिले-शिकवे भुलाकर साथ रहने को राजी हो गये हैं। निवासी सलखन परगना- अगोरी, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र निवासी कविता की शादी लगभग वर्ष 2022 में ग्राम कनेटी थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र निवासी शिवमणि यादव से हुई थी। शादी के बाद वर्ष जुलाई 2022 में दम्पत्ति के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद कविता अपने मायके आकर रहने लगी। शिवमणि ने पत्नी के खिलाफ परिवार न्यायालय में धारा- 9 हिन्दू विवाह अधि01955 के अन्तर्गत् मुकदमा दाखिल किया। पत्रावली को माननीय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय से विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित मध्यस्थता केन्द्र में सुलह-समझौता हेतु प्रेषित किया गया। मामले की सुनवाई मीडिएशन सेंटर में की गई। मीडिएशन सेंटर द्वारा भेजे गये नोटिस के बाद कविता मीडिएशन सेंटर में हाजिर हुयी। सेंटर में हुई बातचीत में दोनों के बीच सारे गिले-शिकवे दूर हो गये। दम्पत्ति के बीच समझौता हो गया। सुनवाई के दौरान शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा उक्त दम्पत्ति को भविष्य में एक-दूसरे का सम्मान करते हुए दाम्पत्य जीवन का निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया । यह जानकारी शैलेन्द्र यादव, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा दी गयी है।


रिपोर्टर : कुम्धज चौधरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.