50 हजार से भी महंगी बिक रही है ये ख़ास दाग लगी हुई जींस

अच्छा दिखने के लिए लोग क्या क्या नही करते हैं. इसके लिए लोग हजारों रूपए खर्च करते हैं अच्छे कपड़े पहनने से लेकर तरह तरह की चीजें पहनना...लेकिन आज के दौर में फैशन के नाम पर बाज़ार में कुछ भी बिक रहा है. बात करे अगर कपड़ों की तो अजीब और बेढंगे तरीके के कपडे इन दिनों देखने को मिल रहे हैं. कपड़े के नाम पर लोग कुछ भी बना कर बेच रहे हैं. फैशन के नाम पर लोग कटे फटे कपड़े तक पहन लेते हैं. बाज़ार में कई लग अलग किस्म की जींस देखने को मिलती हैं.. लेकिन एक नई और अनोखी जींस इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस जींस की खूबियाँ सुन कर आप बेशक दांग रह जायेंगे...आइये जानते हैं विस्तार से 


इन दिनों एक खास तरह की जींस काफी चर्चा में है. इसकी कीमत $811 (लगभग ₹ 67,600) है, वहीं इसी जींस का हल्का वॉश $608 (लगभग ₹ 50,000) में बेचा जा रहा है. अब आप सोचेंगे भला 50,000 की जींस में ऐसा क्या खास है? तो पको बात दें की इसकी ख़ासियत इसमें पड़े हुए पेशाब के दाग़ का डिज़ाइन है. जी हाँ इस जींस में पेशाब के दाग़ जैसा डिज़ाइन पड़ा है. जो भी इसे पहनता है इस जींस को देखकर लगता है जैसे पहनने वाले व्यक्ति ने पैंट में ही पेशाब कर दी हो. दरअसल फेमस जींस कंपनी जॉर्डनलुका ने ये नया डेनिम पैंट लॉन्च किया है. इस पैंट के आगे कि ओर एक दाग़ है, जिसे देखने पर ऐसा लग रहा है कि पहनने वाले व्यक्ति ने पैंट में ही पेशाब कर दी हो. लेकिन आप यदि इसे ख़रीदने का सोचें भी तो शायद इसके दाम सुनकर एक कदम पीछे हटा लें. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.