सार्वजनिक कल्याण मंडपम में वायरिंग के लिए घटिया पाइप लगाने से आक्रोश

सुल्तानपुर :  लंभुआ नगर पंचायत क्षेत्र के विवेक नगर में बन रहे सार्वजनिक कल्याण मंडपम में हो रही वायरिंग के दौरान घटिया पाइप लगाने की शिकायत समाजसेवी शिव शंकर उपाध्याय उर्फ साधु ने उच्च अधिकारियों से की। शिकायत पर सीएनडीएस के जेई जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान उन्होंने पाया की घटिया पाइप का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल घटिया पाइप को उखाड़वा दिया और कहा कि आगे ऐसा कार्य होता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाजसेवी श्री उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में हो रहे निर्माण के दौरान मानक की विपरीत कार्य कराने की शिकायत की गई थी। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर पीली ईंट हटवा दी गई थी और इससे भी पूर्व शुरुआत में ही मानक की विपरीत हो रहे कार्य के कारण निर्माण को ध्वस्त भी कराया गया था। बार-बार हो रही शिकायत और जांच के बावजूद मामला सही पाए जाने पर भी निर्माण करने वाली कंपनी मनमानी कर रही है। नगर पंचायत वासियों ने दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

 

रिपोर्टर : वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.