किसान फसल गोष्ठी का आयोजन कर दी गयी जानकारी

सुलतानपुर किसानों को गोष्ठी करके किया गया जागरूक उर्वरक खाद के साथ जैविक खादों का प्रयोग करने की दी गयी जानकारी जिससे अधिक अनाज का उत्पादन मिल सके  रमनगरा  गाँव में फसल दिवस समारोह मीटिंग की गई जिसमें  बिरला शक्तिमान कम्पनी के बरिष्ठ  असीस्टेन्ट एरिया मैनेजर श्री शिव विशाल श्रीवास्तव एवं  मार्केट डब्लपमेंट आफिसर श्री जय प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे ।गोष्ठी में श्रीवास्तव जी ने  शक्तिमान कंपनी के अन्नपूर्णा गेंहू की फसल का उत्पादन के बारे में किसानों को जानकारी दिया तथा कार्बनिक खाद बिरला शक्तिमान ऊर्जा को प्रयोग विधि ,इसके प्रयोग से फसलों को होने वाले फायदा को बताया गया ,ऊर्जा को 20 किलो प्रति/ एकड़ के हिसाब से अपनी फसलों में प्रयोग करें ।गोष्ठी किसानों एवम महिला किसानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा उत्पादन की गुडवत्ता के बारे में सबको जानकारी दी गयी । तिवारी जी ने किसानों को मिट्टी परीक्षण करवाने का तरीका बताया गोष्ठी समापन से पहले  हर हर ऊर्जा घर घर ऊर्जा का  नारा भी लगवाया गया।

रिपोर्टर : जगन्नाथ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.