दुनिया की वो जगह, जहां कभी नहीं डूबता सूरज

सूर्योदय हुआ है तो सूर्यास्त होने निश्चित है. ये हम सभी को लगता है और ऐसा ही हम बचपन से देखते और सुनते भी आ रहे हैं. सूर्योदय और सूर्यास्त एक प्राकृतिक का नियम हैं. सुबह सूरज की रौशनी के साथ ही उठाना और दिन ढलते ढलते सूरज की रौशनी का कम जाना ये हमारे लिए कोई नयी बात नहीं है. हालाँकि आपने ये ज़रूर पढ़ा या सुना होगा की पृथ्वी की गति दो प्रकार की होती है, घूर्णन और परिक्रमण... घूर्णन से हमारे रात और दिन का बदलाव होता है. वहीं परिक्रमण से हमारी ऋतुएं बदलती हैं. लेकिन क्या ये कह पाना संभव है की किसी जगह पर रात और दिन होने का कांसेप्ट ही नहीं है. क्या सच में इस जगह पर रात में भी सूरज निकलता है? आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से,,,,
 

रात में भी सूरज की रौशनी होना ये सुनकर शायद आपको थोड़ा अजीब ज़रूर लगेगा. लेकिन ऐसा ऐसा सच है. दरअसल, एक ऐसी जगह है जहाँ पर रात में भी सूरज निकलता है. ऐसी एक जगह नॉर्वे में है, जिसका नाम लोफोटेन है. हालांकि, ये इकलौती ऐसी जगह नहीं है, इसके अलावा भी धरती कई जगहें हैं, जहां पर आपको हमेशा धूप मिलेगी. यहाँ मई से जुलाई के आखिर तक करीब 76 दिनों के लिए सूरज डूबता ही नहीं दिन में करीब 20 घंटे तेज धूप होती है. नॉर्वे के स्वालबार्ड में सूरज 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक लगातार चमकता रहता है. कहा जाता है कि यहां बस 40 मिनट के लिए रात होती है बाकी समय यहां सूरज की रोशनी होती है. यहां रात 12:43 पर सूरज डूब जाता है और मात्र 40 मिनट के बाद उग जाता है. यहां जैसे ही रात के 1:30 बजते हैं सुबह हो जाती है, जो कि काफी हैरत की बात है. आपको यह भी बता दें कि नॉर्वे में एक ऐसी जगह है जहां 100 साल से सूरज की रोशनी पहुंच ही नहीं है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.