जापान के टोकीयो में सम्मानित हुए सरगुजा के डॉ डी के सोनी
सरगुजा : यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल पीस काउंसिल के द्वारा दिनांक 28/7/24 दिन रविवार को जापान के टोकियों में विभिन्न कार्य क्षेत्रो जैसे समाजसेवा, पत्रकारिता, लेखन, कला साहित्य, आदि विभिन्न क्षेत्र की उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करने का कार्यकर्म un ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड एंड इंटरनेशनल पीस कांफ्रेंस जापान 24 का आयोजन किया गया है। उक्त कायकर्म में छत्तीस गढ़ के स्रगुजा जिले से आने वाले अधिवक्ता एवम आरटीआई कार्यकर्ता डॉ डी के सोनी भी आमंत्रित किया गया तथा संस्था की चेयरपर्सन डॉ बरखा वर्षा के द्वारा पत्र भेजकर जापान के टोकियों आने हेतु निमंत्रित्त किया गया था जिसके बाद डॉ डी के सोनी जापान के टोकियों कार्यकर्म में भाग लेने गए थे। डॉ डी के सोनी को उक्त कार्यकर्म में जापान के टोकियों के आए चीफ गेस्ट कोटा मतसुरा डिप्टी डायरेक्टर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऑफ इकोनॉमी टोकियों , आयाका कवाहरा सीईओ क्लेरडेकोर इन तथा हिरोयुकी कोजुका रीजनल डायरेक्टर पीएसी टीम जापान के कर कमलों से सम्मानित किया गया, डी के सोनी का यह पहला इंटरनेशनल अवॉर्ड जापान के टोकियों में प्रदान किया गया। डॉ डी के सोनी को अब तक भारत देश में अनेकों अवार्ड प्राप्त हवा है जिनकी संख्या 30 हो गई है और डॉ डी के सोनी का यह पहला भारत देश के बाहर जापान में मिले अवार्ड से अब तक प्राप्त अवार्ड की संख्या 31 हो गई है। अधिवक्ता डॉ डी के सोनी को उक्त अवार्ड मिलने से उनके स्वर्णकार समाज और शुभचिंतकों सहित अधिवक्ताओं और आदिवासियों के हित में कार्य करने वालो में हर्ष व्याप्त है। इस मौके डी के सोनी ने यह कहा है कि अभी तक यह उनका 31वा अवार्ड है, यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे आदिवासियों के जनहित और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देता है और भविष्य में आगे अधिक ऊर्जा से तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता दिया जायेगा।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.