थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया

टीकमगढ़ :   श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रोहित काशवानी जी के द्वारा अवैध शराब विक्रय  परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सीताराम जी एवं एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे जी के मार्गदर्शन में थाना देहात पुलिस को दि०29/03/24 को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की  थाना देहात के ग्राम लखौरा में एक व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब विक्रय हेतु अपने बेडा में बने टपरा में रखे हुए हैं जो उक्त सूचना की  तस्दीक हेतु मय हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताएं स्थान पर पहुंचा तो एक व्यक्ति खड़ा हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसको  हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा व उसके बेड़ा में जानवर बांधने वाले टपरा को चेक किया तो एक कपड़े से कुछ ढका हुआ था जो कपड़ा हटाकर देखा तो सात खाकी रंग के पुट्ठे के कार्टून मिले जिनको चेक किया जिसमें देशी मदिरा प्लेन का लेवल लगा हुआ कुल  07 पेटियां देशी मदिरा प्लेन की मात्रा 63 लीटर कीमती 22,750 रुपया की रखी मिली जो उक्त संबंध में व्यक्ति का नाम पता व शराब बेचने का लाइसेंस पूछा जिसने अपना नाम अनंतराम पिता रट्ठी यादव उम्र 58 साल निवासी ग्राम लखौरा का होना बताया एवं शराब के संबंध में कोई भी दस्तावेज होना नही बताया जिसका अपराध धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत पाये जाने से मौके पर उक्त शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है । उक्त कार्यवाही मे निरी० रवि कुमार गुप्ता  थाना प्रभारी थाना देहात, उनि० रघुराज सिंह, सउनि० रेवाराम सिंह, प्रआर० रज्जन, रघुवीर, रामकृष्ण, शैलेंद्र, अभय, विकास, आर० अवनीश पुरी, धीरज, भुवनेश्वर, मनोज, अरबाज  एंव एनआरएस अफरोज की  सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्टर : राजेंद्र श्रीवास्तव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.