नशे की बढ़ती प्रवृत्ति यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया

दिनेशपुर - जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने दिनेशपुर के स्व राहा राजकीय इंटर कालेज में अध्ययनरत बच्चों को जागरूक करने हेतु जन जागरुकता अभियान चलाया, जिसमें उपस्थित छात्रों को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति नशे का प्रयोग न करने यातायात नियमों का पालन करने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मौजूद सभी छात्रों को मौजूदा समय में बढ़ रहे साइबर क्राइम/आनलाइन धोखाधड़ी की भी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता और सतर्कता ही इन इन अपराधों से बचने का महत्वपूर्ण तरीका है,साइबर हैल्पलाइन नंबर 1930 पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112-1090 आदि की जानकारी दी गई, इस दौरान छात्रों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से सवाल भी पूछे गए जिनका उन्होंने उत्तर दिया, जिसके बाद उन्होंने बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई, स्कूली बच्चों द्वारा इस तरह की अहम जानकारी देने पर पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कत्याल सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सिटी रुद्रपुर निहारिका तोमर, थाना प्रभारी दिनेशपुर नंदन सिंह रावत,साइबर एक्सपर्ट उप निरीक्षक रीता चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे, जिनके द्वारा बच्चों को प्रेजेंटेशन और अन्य माध्यमों से जागरूक किया गया।

रिपोर्टर : एम सलीम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.