युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से गाँव में सनसनी फैल गयी

उन्नाव :    बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव से युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव को घर से करीब 2 किलोमीटर दूर डाल कर एक्सीडेंट का रूप दे दिया गया। मौके पर पहुँची फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने जांच की कार्यवाही कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामला थाना क्षेत्र के काछिनखेडा मजरे कलानी ग्राम सभा का है जहा के निवासी सुनील पुत्र रज्जन उम्र लगभग 26 वर्ष का शव चोटिहा-बदनपुर मार्ग पर क्षत-विक्षत अवस्था मे रहगीरो को मिला। राहगीरो द्वारा थाना बिहार पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने एक्सीडेंट मानकर शव तथा मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया। शुबह जब लोगो को घटना पता चली तब गाँव के कुछ लोग म्रतक सुनील के घर पहुँचे । घर के बाहर बरामदे में खून के छीटे पड़े देखकर लोगो को मार कर शव बाहर डाल देने का शक हुआ। गाँव वालों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी शिव प्रकाश पांडेय व क्षेत्राधिकारी मायाराय पहुँची। घर के बाहर बरामदे,दीवाल से लेकर घर के अंदर कमरे तक खून के छीटे पड़े मिले।घर के अंदर बने एक कमरे की पीछे की दीवाल के सहारे करीब 4 फ़ीट गहरा गड्ढा खुदा मिला जिसको मिट्टी से ढक दिया गया था। गड्ढे के पास ही साइकिल का ट्यूब मिला है जिसमे खून के धब्बे लगे थे। साथ ही खून से सनी कुल्हाड़ी व फावड़ा भी जब्त किया गया है। 11 अप्रैल को म्रतक सुनील ने अपनी माँ सुंदरी देवी को जम कर मारापीटा था। इसके बाद माँ सुंदरी देवी अपने नंदोई सुरेश निवासी लच्छीपुर थाना खीरो जनपद रायबरेली चली गयी थी। उसका छोटा बेटा माँ के चोटिल होने की खबर पाकर 13 अप्रैल को गाँव आया था लेकिन गाँव मे रहने वाली मौसी मोनी देवी के पास रुक गया। 15 तारीख शुबह घटना हो गयी। म्रतक वापी -गुजरात मे रहकर तिरपाल ,सीमेंट आदि की बोरिया बनाने का काम करता था जबकि छोटा भाई अमन अजमेर राजस्थान में रहकर सिलाई का काम करता है। लड़के की मौत की खबर सुनकर माँ गाँव मे ही अपनी बहन के यहां आयी व आकर बेहोश हो गयी। मोहल्लेवासियों की मदद से माँ की जान बच सकी थी। घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए म्रतक के शव को करीब 2 किलोमीटर दूर ले जाकर डाला गया साथ ही उसकी बाइक के आगे के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिससे दुर्घटना प्रतीत हो। फिलहाल फोरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य एकत्र कर लिया जबकि खोजी कुत्ता कुछ स्थित म्रतक सुनील की मौसी जाकर रुक गया जहाँ छान बीन में एक खून से सना हुआ जूता मिला। फोरेंसिक टीम ने उस जूते को कब्जे में लेकर छान बीन में लगी रही । थानाध्यक्ष शिव प्रकाश पांडेय ने बताया मामला संदिध लग रहा । तहरीर व जांच रिपोर्ट उपरांत जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्टर : नवनीत शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.