बच्चों ने देखा अखिल भारतीय शिक्षा समागम का लाइव प्रसारण

उन्नाव : जनपद के बिछिया ब्लाक के यूपीएस इछौली,सफीपुर के प्राथमिक विद्यालय रायपुर मुड़हा,प्राथमिक विद्यालय नरहरपुर,औरास ब्लाक के रामपुर गढोवा,फतेहपुर 84 ब्लाक के यूपीएस कम्पोजिट कठिघरा,यूपीएस काजीपुर कच्छ,प्राथमिक विद्यालय सूसूमऊ,समेत जिले के सभी विद्यालयों के बच्चों को आज दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का लाइव प्रसारण दिखाया गया।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों से बातचीत और उनके द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में बच्चों की शिक्षा के प्रचार प्रसार को भी महत्व देने के लिए कहा गया।जिससे कि उन्हें भाषाई समस्या का सामना न करना पड़े। भारत के विश्वगुरु के बनने के सपने को पूरा करने वाले नन्हे बच्चों को नई शिक्षा नीति के संदर्भ में जानकारी दी गई। एनइपी की तृतीय वर्षगांठ पर भविष्य में शिक्षा के लिए की जा रही तैयारियों को भी दर्शाया गया।  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए यह समागम अत्यन्त महत्वपूर्ण रहा।देश के सभी प्रान्तों से आये बच्चों में कल के वैज्ञानिक साफ नजर आ रहे थे। प्रधानमंत्री द्वारा कार्यक्रम में कंडक्टर के क्षेत्र में चीन के अपेक्षा अधिक तीव्रता से काम करने व ईको सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया। नन्हे बच्चों से लेकर माध्यमिक तक के बच्चों के प्रोजेक्ट और बनाए गए उपकरणों को प्रदर्शनी में स्थान दिया गया। 

जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा लाइव प्रसारण का आयोजन कर बच्चों को लाभान्वित किया गया।रामपुर गढ़ोवा के शिक्षक प्रदीप वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री और बच्चों के बीच की प्रभावी बातचीत का प्रसारण विद्यालय के बच्चों के लिए प्रेरणास्पद रही।वहीं सफीपुर के संजीव संखवार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर और केवल रोजगार हासिल करना उद्देश्य न होकर,अपनी दक्षताओं को एक तय दिशा में बढ़ाने से है। 

रिपोर्टर : सुशील यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.