भक्तिरस के साथ श्रीमदभागवत कथा हुई पूर्णाहुति

पठखौली, / आजमगढ़,:  उत्तर प्रदेश: 8 दिसम्बर 2020 ग्राम पटखौली में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 1 दिसंबर 2020 से चल रही श्रीमद्भागवत कथा का 8 दिसंबर 2020 को विधि विधान के साथ समापन हो गया। सुंदर भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। आचार्य श्री सत्यम व्यास जी ने सातवें दिन श्रीमद् भागवत कथा का सार सुनाया अौर कहा कि धर्म की निंदा करना या सुनना, दोनों पाप है। अंतिम दिन सुदामा चरित्र, द्वारिका लीला के साथ परीक्षित मोक्ष प्रसंग पर चर्चा हुई। कथा के बाद व्यास पूजन और पूर्णाहुति हुई, हवन हुआ।

श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर भगवताचार्य श्री सत्यम व्यास जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा हमें धर्म और भक्ति के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है।भागवत कथा कभी समाप्त नहीं होती, कथा विश्राम होती है जय श्री राधे! कथा के दौरान मुख्य यजमान श्री रमाकांत शुक्ल सहित भागवत प्रेमी भक्त उपस्थित रहे।

रिपोटर चंद्रकांत  पूजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.