स्लग नगर में निकलेगी चक्रवर्ती भगवान राम के विवाह की भव्य बारात, तैयारियां शुरू

गंजबासौदा :  नगर में श्री राम रस धारा परिवार की ओर से चक्रवर्ती श्री राम बारात महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किए जाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। श्रीराम विवाह महोत्सव के परिणय संस्कार की शुरुआत हिंदू धर्म विवाह पद्धति की परंपरा अनुसार 23 नवंबर शनिवार को लगन मटियाना से प्रारंभ हो जाएगी जो कि 6 दिसंबर को भगवान श्री राम जी के विवाह महोत्सव के साथ पूर्ण होगी। आयोजकों की ओर से बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर विवाह महोत्सव की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए क्षेत्र भर के सभी धर्मालंबियों सनातनी प्रेमियों को राम जी के विवाह महोत्सव में आने का आमंत्रण दिया। 

श्री राम रसधारा परिवार के संस्थापक पंडित अंकुर माधव महाराज ने बताया कि श्री राम जी के विवाह महोत्सव के अंतर्गत 23 नवंबर को सदर बाजार स्थित शंकर भगवान के मंदिर में लगुन एवं मटियाना से विवाह की तैयारियां प्रारंभ हो जाएंगी। 28 नवंबर को श्री जानकी जू की गोद भराई रस्म राजकुमार नेमा के निवास से होगी जिसमें वह वधु पक्ष की ओर जनक जी की भूमिका में रहेंगे। 2 दिसंबर को श्री राम जी का तिलक उत्सव एवं सगाई रस्म सिरोंज चौराहा निवासी ओमप्रकाश नेमा जो कि वर पक्ष की ओर से दशरथ जी की भूमिका में होंगे। 3 दिसंबर को श्री गणेश पूजन एवं तेल का आयोजन सदर बाजार स्थित भगवान शंकर के मंदिर में संपन्न होगा। जबकि 4 दिसंबर को माता पूजन,मंडप धुसरपुरा धर्मशाला में किया जाएगा। माता पूजन के लिए महिलाएं गांधी चौक से शीतला माता मंदिर गाजे बाजे के साथ जाएगी। 4 दिसंबर को ही रात्रि 8 बजे से गांधी चौक पर विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें सारेगामा फ्रेम शरद शर्मा सहित मुंबई इंदौर भोपाल के कई जाने माने भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन पहली बार किया जा रहा है और प्रतिवर्ष इसको किए जाने की शुरुआत हो जाएगी। कार्यक्रम संयोजक स्वयं प्रकटेश्वर श्री कीर्तननाथ महादेव हैं। राम जी के विवाह महोत्सव की प्रेरणा सीताराम संकीर्तन से मिली है। करीब 2 वर्ष पूर्व आधे घंटे से प्रारंभ हुआ का सीताराम संकीर्तन आज 4 घंटे प्रतिदिन पर पहुंच गया है जिसे आगे बढ़ाते हुए 9 घंटे प्रतिदिन किया जाएगा। 

बारात के स्वागत में सजेंगे द्वार, रोशनी से जगमगाएंगे घर अंकुर माधव महाराज ने बताया कि 6 दिसंबर को राम जी की भव्य बारात दोपहर 12 बजे स्टेशन रोड़ श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ हो जाएगी जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सिरोंज चौराहे से गांधी चौक श्री राम जानकी मंदिर परिसर पहुंचेगी। सिरोंज चौराहे से गांधी चौक तक बारात की अगवानी के लिए  विद्युत की गैलरी सजाई जाएगी। बारात में दिल दिल घोड़ी,राम तुला, ऊंट, डीजे, बैंड बाजे और रथ शामिल होंगे। साथ ही अयोध्या के श्रीकनकबिहारी बिहारिणी जू जी के विग्रह भी रथ पर विराजमान रहेंगे। राम जी की भव्य और ऐतिहासिक बारात में सभी धर्म प्रेमियों को शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। बारात में क्षेत्र भर के महंत, साधु संत अन्य स्थान के सिद्ध संत महापुरुष भी अपनी उपस्थिति दे रहे हैं। रामरस धारा परिवार ने श्रद्धालुओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

रिपोर्टर : हेमंत आनंद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.