वोटिंग में चमका सितारों का जलवा


देश में इस वक्त लोकसभा का महापर्व चुनाव चल रहा है , जगह जगह अलग अलग चरण में वोटिंग हो रही है , वहीं आज महाराष्ट्र में भी कई सीटों पर वोटिंग हुई है , जहां सुबह से ही सितारों को वोट डालते देखा गया , जहां सभी सेलेब्स ने लोगों को वोट डालने के लिए भी कहा . चलिए बतातें है आपकों कौन से सितारें वोट डालने पहुंचे . 


सनी देओल और बॉबी देओल वोट डालने के बाद मतदान केंद्र के बाहर नजर आए, जहां उन्होंने फैंस से वोट डालने की अपील की। जावेद अख्तर भी अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया के जरिए फैंस से वोट देने की अपील की। इसके अलावा शर्लिन चोपड़ा ने भी अपना वोट दिया। वहीं, गौहर खान मतदान केंद्र की व्यवस्था से खफा नजर आईं। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी वोट डालने के लिए पहुंची हैं। इसके अलावा कियारा आडवाणी भी कान फिल्म फेस्टिवल से वोट डालने के लिए मुंबई वापस आईं। वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल प्रेगनेंसी में भी वोट देने आईं।रेखा का वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री वोट डालकर मतदान केंद्र के बाहर आती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री का ऑल व्हाइट लुक फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मतदार केंद्र में स्पॉट हुए। दोनों ने वोट डालने के बाद मीडिया को पोज भी दिया और फैंस से मतदान करने की अपील भी की।इमरान हाशमी ने भी आज वोट देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी की। इसके अलावा मनोज बाजपेयी भी अपनी पत्नी के साथ मतदानकेंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला।अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी नई गाड़ी में वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची हैं। इस दौरान उनकी मां और बहन शमिता शेट्टी भी नजर आईं। वहीं, अभिनेता ,ऋतिक रोशन भी पिता राकेश रोशन के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे, अभिनेता वरुण धवन अपने पिता के साथ वोट देने पहुंचे हैं। इस दौरान अभिनेता ने फैंस से वोट करने की अपील भी की। वहीं, अभिनेत्री श्रिया सरन ने भी मतदान करने के बाद फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा की है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.