इस तरह से धुलेंगे कपड़े तो नहीं पड़ेगी परफ्यूम की जरूरत

कपड़ों को धोते वक्त हर कोई डिटर्जेंटका इस्तेमाल करता है. लेकिन बावजूद इसके बहुत बार कपड़ों में से बदबू आती है. दरअसल डिटर्जेंट कपड़ों का साफ तो कर देता है पर खुशबू नहीं दे पाता है. वहीं आजकल ज्यादातर घरों में वॉशिंग मशीन होती है और ज्यादातर लोग चाहते हैं कि कपड़े कम पाउडर और पानी में चमकें. और उनमे से अच्छी खुशबू आये. लेकिन भला ऐसा कैसे संभव है? अगर आप चाहते हैं कि कपड़ों में हमेशा चमक बनी रहे और कपड़ों से खुशबू अति रहे तो इसके लिए पको कपड़े धोते समय कुछ टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा. आइये जानते हैं विस्तार से,

 

मौसम चाहे गर्मियों का हो या सर्दी का शौकीन लोग हर मौसम में घर से निकलते समय कपड़ों पर इत्र जरूर लगाते हैं. इससे एक तो खुद भी मन खुशबू से प्रसन्न रहता है और दूसरों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है. कपड़े धोते समय आप मशीन में लैवेंडर वॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कपड़ों में अच्छी महक बनी रहेगी. कपड़े धुलने के बाद आप 15 मिनट तक उन्हें लैवेंडर वॉटर में भिगा सकते हैं. इसके अलावा आप फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. फैब्रिक सॉफ्टनर कपड़ों को मुलायम रखते हैं. इससे चमक और खुशबू दोनों बरकरार रहती हैं. इसके अलावा बहुत बार कपड़ों में बदबू गंदगी की वजह से भी आती है. ऐसे में कपड़े धोते वक्त बेकिंग सोडा इस्तेमाल किया जा सकता है. 1 चम्मच बेकिंग सोडा आपके कपड़ों से ना सिर्फ गंदगी दूर करेंगा बल्कि उन्हें बदबू से भी बचाएगा.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.