मशीन में कपड़े धुलने के बाद भी आ रही बदबू , इन तरीकों से पाए छुटकारा

आज के इस नए दौर में हर काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई उपकरण मौजूद है. जैसे किसी से संपर्क करने के लिए मोबाइल फ़ोन, खाना गरम करने के लिए माइक्रो वेव, कहीं जाने के लिए कार या बाइक, वहीं कपड़े धुलने के लिए वाशिंग मशीन. हालाँकि ये सभी चीजें हमारे काम को काफी आसान बनती है लेकिन कभी कभी इन्नसे होने वाली परेशानियाँ हमारे लिए मुसीबत बन जाती है. अक्सर आपने देखा होगा की मशीने में कपड़े धुलने के बाद भी हमारे कपड़ों से काफी ज्यादा बदबू आती है. ऐसा किस लिए होता है ये कह पाना तो ज़रा मुश्किल है. लेकिन जो लोग मशीन का इस्तेमाल करते हैं. उनके साथ ऐसा कभी न कभी ज़रूर हुआ होगा. लेकिन इससे छुटकारा कैसे पाया जाये ये एक बड़ा सवाल है. लेकिन इस परेशानी का हल लेकर आज हम आये हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं. आइये जानते हैं विस्तार से.....


कई बार मशीन में कपड़े धुलने के बाद भी हमारे कपड़ों से काफी गंदी बदबू आती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है की अपना कपड़ा सही से सूख न पाया हो. या फिर मशीन में कुछ दिक्कत हो. इसके कई कारण है लेकिन ज्काब भी आप कपडे धुले तो कुछ चीजों का ज़रूर ध्यान रखे. अगर कपड़े सूखने पर आपने कपड़ों से बदबू आ रही है तो उसके अच्छे से सुखाये. इसके लिए आप कपड़े को तेज़ धुप में सुखा सकते हैं. तेज धूप में कपड़े सुखाने से काफी हद तक बदबू निकल जाती है. इसके अलावा अगर आपको लगता है की आपकी मशीन में कोई दिक्कत है तो इसके लिए आप अपनी मशीन को साफ करने पर काम करे. कई बार कपड़ों से बदबू गंदे वॉशर के कारण आ रही होती है. मशीन के वॉशर में डिटर्जेंट की परत जमने से यह बदबू आ सकती है. अपनी मशीन में डिटर्जेंट सॉफ्टनर डालकर चला दें. इससे वॉशर साफ हो जाएगा और बदबू नहीं आएगी. इसके लिए आप गर्म या गुनगुने पानी का भी सहारा ले सकते हैं. मशीन के अंदर गर्म या गुनगुना पानी डालकर उसमें एक ढक्कन भरकर विनेगर डाल दें. अब मशीन को 10 से 15 मिनट के लिए चला दें. इसे मशीन के अंदर जमी गंदगी निकलेगी और बदबू नहीं आएगी. इस बात का खास ध्यान रखें कि मशीन में ज्यादा विनेगर ना डालें नहीं तो मशीन को नुकसान हो सकता है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.