शाम के स्नैक्स में ट्राई करें ये खास तरबूज पिज्जा

अक्सर शाम को कुछ अच्छा खाने की क्रेविंग सभी को होती है. सभी के घर पर कई तरह की चीजें होती हैं. कुछ लोग सोचते हैं की शाम को पकोड़ा चीन या कुछ ऐसा स्नैक बना लिया जाये जिससे कुछ देर के लिए भूक से भी राहत मिल जाये. लेकिन रोजाना ऑयली और तला हुआ खाना हेल्थ के लिए नुक्सान करता है. लेकिन वहीं कुछ लोग इसकी बिलकुल भी फिकर नहीं करते और झटपट कुछ फ्री करके बना लेते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद भी होगा और बाकी सभी चीजों से कुछ अलग भी. वैसे पिज़्ज़ा खाना तो हर किसी को पसंद होगा लेकिन रोजाना बहार वाला पिज़्ज़ा खाना काफी नुक्सान कर सकता है. लेकिन क्या अपने कभी अपने तरबूज पिज़्ज़ा के बारे में सुना है? आइये जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में....

 

हर दिन शाम आते ही कई लोग सोचने लगते हैं की ऐसा क्या बनाया जाये जिससे पेट भी भर जाये और हमारी हेल्थ को भी फायदेमंद हो. इसके लिए आज हम आपको झटपट बनाने वाली तरबूज पिज्जा की रेसिपी के बारे में बताते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले तरबूज ले लीजिये. उसे गोल आकार में काट ले उसके बाद उसका चिल्का हटा कर उसे पिज़्ज़ा स्लाइस की तरह काट ले. इसके उपर आप क्रीम भी लगा सकते हैं. इसके बाद उसपर घर में मौजूद और फ्रूट्स को भी काट कर डाल सकते हैं या जो आपको पसंद हो आप वो फ्रूट्स उसमे ऊपर काट कर डाल सकते हैं. इसके उपर आप नमक भी दाल सकते हैं. अगर आपको नमक नहीं खाना है तो इसकी जगह आप इसके ऊपर शहद भी दाल सकते हैं. इसके बाद आपका तरबूज पिज्ज्ज़ा बन कर तैयार है. अब इसको आप अपने इवनिंग स्नैक्स के लिए एन्जॉय कर सकते हैं. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.