इम्परफेक्ट शादी को ऐसे बनाएं परफेक्ट....


शादी दो लोगों के बीच का एक ऐसा रिश्ता है जिसमें आपसी तालमेल के साथ समझ बेहद जरूरी है. हर एक शख्य में कुछ खूबियां होती हैं और कुछ खामियां. जैसे हर इंसान परफेक्ट नहीं हो सकता वैसे ही रिश्ते भी कभी परफेक्ट नहीं हो सकते. आमतौर सामने वाले की कुछ आदतें हमसे अलग होती हैं. जिसके चलते कई बार लोगो की शादी होने के बाद रिश्ते नहीं अच्छे होते हैं. और अक्सर उनकी लड़ाई झगडा भी हो जाता है..और बात तलाक तक पहुँच जाती है. लेकिन आप अपनी तरफ से कुछ एफ्फोर्ट्स करके अपने रिश्ते को बचा सकते हैं. आइये जानते हैं विस्तार से.... 

 


दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जिसमें कोई खामी न हो इसलिए यह समझना भी जरूरी है कि न आप खुद परफेक्ट हैं और न ही आपका पार्टनर. इसलिए कई बार लोगो के अंदर इतना ईगो आ जाता है की सामने वाले से झगड़ पड़ते हैं. मगर शादी कोई मजाक नहीं है जिसमे लड़ाई झगडा होने पर तलक ले लिए जाये. ये दो परिवारों का मिलन है. साथ ही साथ कई सारे लोगो के बीच एक इमोशन बन जाता है. इसलिए आप अपने रिश्तों को बचने के लिए कुछ ऐसे एफ्फोर्ट्स कर सकते हैं. आपको एक खुशहाल शादी के लिए आपको अपने साथी की ताकत और कमजोरियों को स्वीकार करना होगा. शादी से पहले आपस में बातचीत जरूर कर लें, जिसमें दोनों अपनी अपेक्षाओं का खुलकर जिक्र कर सकें. शादी अरेंज मैरिज हो या फिर लव मैरिज, पार्टनर का मन और स्वभाव जानना बेहद जरूरी है. ध्यान रखे कि दोनों में से कोई एक भी घरवालों के प्रेशर में शादी न कर रहा हो. शादी के बाद अपने फैसलों में एक दूसरे की राय और सहमति जरूर लें. पैसे को खर्च और इनवेस्ट दोनों के लिए प्लानिंग जरूर करें. अंत में सबसे जरूरी बात एक दूसरे की खामियों से ज्यादा खूबियों को देखें और समय-समय पर यह जताते रहें कि वे आपके लिए कितने जरूरी हैं.  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.