एक रिवाज ऐसा भी... यहां दुल्हन ने दुल्हे को वाइन नहीं पिलाई तो शादी नहीं होती पूरी

हर जगह पर अलग अलग रीती रिवाज़ होते हैं. फिर चाहे वो शादी हो या फिर कुछ और...बात करे अगर शादी की तो हर जगह पर शादी के दिन कुछ अलग किया जाता है. शादी हर किसी के लिए ही एक बड़ा इवेंट होता है. अक्सर शादी के बाद लोगों की लाइफ बिलकुल बदल जाती है. हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ नया करता है. ऐसा ही कुछ आज हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल एक जगह पर शादी के दिन दुल्हन खुद अपने हाथों से अपने पार्टनर यानि दुल्हे को वाइन पिलाती है. भारत में जहाँ एक तरह शराब पिने को लेकर शादी टूट जाती है. वहीँ दूसरी तरफ विदेशों में दुल्हन खुद अपने हाथों से दुल्हे को वाइन पिलाती है. आइये जानते हैं इस अजीब सी रिवाज़ के बारे में विस्तार से, 


ये अजीब परंपरा नाइजीरिया की है. यहाँ पर दुल्हन के घर वाले खुद ही वाइन लेकर आते हैं जिसके बाद दुल्हन खुद अपने हाथों से दुल्हे को पिलाती है. बता दें कि जब तक दुल्हन खुद अपने हाथों से दुल्हे को वाइन नहीं पिला देती है तब तक शादी पूरी नहीं मानी जाती है. पहले दुल्‍हन खुद ही अपने हाथों से दूल्‍हे को वाइन प‍िलाती है. इसके बाद सभी मेहमानों को दिया जाता है. इस अजीब परंपरा में ये भी खास है कि दुल्‍ह‍न की तरह से ही वाइन लेकर आई जाती है. दुल्‍हन के घरवालों की तरफ से लाई गई वाइन की बोतल पर ही शादी मान्‍य होती है. अगर कोई अन्‍य वाइन की बोतल लेकर आता है तो इसे एक्‍सेप्‍ट नहीं किया जाएगा. अगर दुल्‍हन के घरवाले वाइन लाना भूल जाते हैं तो इसके बिना शादी को अधूरा माना जाता है और फिर शादी नहीं होती है. 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.