बदलते मौसम में कुछ यूं रखें अपनी त्वचा का ध्यान, स्किन रहेंगी जवान
बदलते मौसम की वजह की वजह से हमारी स्किन ड्राई नजर आती है। इसका असर हमारे होंठों पर भी नजर आता है। ऐसे में हम बाजार में मिलने वाले लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसकी वजह से कई बार होंठ काले नजर आते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो चलिए आज हम आपको बतायेगें की कैसे आप अपने होठों की स्किन को स्फॉट रख सकती हैं.....
बादाम और शहद लगाने से आपके होंठ होगें स्फॉट
आप अपने होंठों के रूखेपन को दूर करने के लिए आप बादाम तेल और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये होंठों के लिए अच्छा रहेगा। इसे लगाने के लिए आपको 1 चम्मच बादाम का तेल लेना है। इसमें 1 चम्मच शहद को मिक्स करना है। अब इसे चुकंदर को काटकर इसमें डीप करके अपने होंठों पर रब करना है। इसके बाद कॉटन पैड से साफ करें। इससे आपके होंठ सॉफ्ट हो जाएंगे।
टाइम टू टाइम वैसलीन लगाएं
अपने होठों पर टाइम टू टाइम वैसलीन लगाएं, जिससे आपके होठों में नमी बरकरार रहेगी. और इससे आपके होंठ स्फॉट भी होगें.
No Previous Comments found.