12 जून को लांच होगा Xiaomi का जबरदस्त फ़ोन


Xiaomi कंपनी लगातार नए और बेहतर फीचर वाले फ़ोन को मर्केट में लेकर आती है. कई बार Xiaomi कंपनी ऐसे फ़ोन को लांच कर देती है जिसको लेने के लिए लोगों में होड़ मच जाती है. कई बार आपने देखा होगा की कम्पनी के कुछ फ़ोन ऐसे होते हैं जिनकी कीमत उनके फीचर के हिसाब से काफी कम होती है. ऐसे में Xiaomi कंपनी एक बार फिर एक जबर्दस्त फीचर वाला फ़ोन भारतीय बजारों में लंच करने जा रही है. इस फ़ोन में मिलने वाले फीचर काफी जबर्दस्त देखने को मिलने वाले हैं. आइये जानते हैं इस फ़ोन के बारे में विस्तार से, 


Xiaomi 14 Civi भारत में 12 जून को लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने पहले ही अपकमिंग हैंडसेट के कई प्रमुख फीचर्स को टीज किया है. फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया गया है. इसे Xiaomi Civi 4 Pro का रीबैज्ड वर्जन बताया जा रहा है, जिसे इस साल मार्च में चीन में पेश किया गया था. इनमें 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB दिए जाने की उम्मीद है. लीक्स की मानें तो Xiaomi 14 Civi का रेट 45,000 रुपये के करीब होगा जो फोन की शुरुआती कीमत होगी। वहीं इस रेट पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि यह मोबाइल 42 हजार से 50 हजार रुपये के बीच खरीदा जा सकेगा. फोन 1.5k Vivid इंजन के साथ आएगा. फोन में 120Hz एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा. फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हालांकि कैमरा सेंसर के मेगापिक्सल का खुलासा नहीं हुआ है. फोन में फ्लैश लाइट सपोर्ट भी दिया गया है.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.