हीरामंडी के नवाबों का हुआ दीदार...

हीरामंडी में नवाब बनें एक्टर फरीद और शेखर सुमन नज़र आने वाले हैं दोनों एक्टर के फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दीए गए  हैं. लम्बे वक़्त से फरीद खान के फिल्मी पर्दे पर कमबैक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में अब ऐलान कर दिया गया है कि फरदीन खान 'हीरामंडी' से कमबैक करेंगे.
हीरामंडी में नवाब बनें एक्टर फरीद और शेखर सुमन नज़र आने वाले हैं दोनों एक्टर के फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दीए गए हैं. लम्बे वक़्त से फरीद खान के फिल्मी पर्दे पर कमबैक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में अब ऐलान कर दिया गया है कि फरदीन खान 'हीरामंडी' से कमबैक करेंगे.
फरीद के अलवा सुमन शेखर भी सीरीज का हिस्सा हैं. शेखर, नवाब जुल्फिकार की भूमिका में हैं, जो मल्लिकाजान के कदमों में अपनी वफादारी रखता है. जुल्फिकार और उसकी महत्वाकांक्षा के बीच सिर्फ एक चीज खड़ी है और वो है हीरामंडी. शेखर के बेटे अध्ययन सुमन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं
फरीद के अलवा सुमन शेखर भी सीरीज का हिस्सा हैं. शेखर, नवाब जुल्फिकार की भूमिका में हैं, जो मल्लिकाजान के कदमों में अपनी वफादारी रखता है. जुल्फिकार और उसकी महत्वाकांक्षा के बीच सिर्फ एक चीज खड़ी है और वो है हीरामंडी. शेखर के बेटे अध्ययन सुमन भी इस सीरीज का हिस्सा हैं
एक्टर ताहा शाह भी हीरामंडी का हिसा हैं वो नवाब के बेटे ताजदार का रोल निभा रहें हैं. परमपरा और प्रेम में फसा ताजदार आज़ादी में माध्यम से अपने उदेश्य को तलाश रहा हैं
एक्टर ताहा शाह भी हीरामंडी का हिसा हैं वो नवाब के बेटे ताजदार का रोल निभा रहें हैं. परमपरा और प्रेम में फसा ताजदार आज़ादी में माध्यम से अपने उदेश्य को तलाश रहा हैं
संजय लीला भंसाली हीरामंडी के साथ अपना डिजिटल डेब्यू  कर रहें हैं इसका म्यूजिक भी उन्होंने ने दिया हैं इस सीरीज में संजीदा शेख, शर्मीन सहगल और अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी , ये सीरीज नेत्फिलिक्स पर 1 मई को रिलीज़ होगी.
संजय लीला भंसाली हीरामंडी के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रहें हैं इसका म्यूजिक भी उन्होंने ने दिया हैं इस सीरीज में संजीदा शेख, शर्मीन सहगल और अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी , ये सीरीज नेत्फिलिक्स पर 1 मई को रिलीज़ होगी.
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी के चर्चे लम्बे समय से हो रही हैं इस सीरीज में मनीष कोइराला संग सोनाक्षी सिन्हा और रिच चड्ढा जैसी बहतरीन एक्ट्रेसेज ने काम किया है. सभी इसमें तवायफों का रोल निभा रही हैं, जो उस जमाने के रेड लाइट एरिया 'हीरामंडी' में रहती और काम करती हैं. एक्ट्रेसेज के लुक्स और दो गानों सकल बन और तिस्लीमी बाहें से पर्दा उठाने के बाद भंसाली ने अपने शो के नवाबों के दीदार भी फैंस को करवा दिए हैं.
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी के चर्चे लम्बे समय से हो रही हैं इस सीरीज में मनीष कोइराला संग सोनाक्षी सिन्हा और रिच चड्ढा जैसी बहतरीन एक्ट्रेसेज ने काम किया है. सभी इसमें तवायफों का रोल निभा रही हैं, जो उस जमाने के रेड लाइट एरिया 'हीरामंडी' में रहती और काम करती हैं. एक्ट्रेसेज के लुक्स और दो गानों सकल बन और तिस्लीमी बाहें से पर्दा उठाने के बाद भंसाली ने अपने शो के नवाबों के दीदार भी फैंस को करवा दिए हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.