इन तरीकों से अपने नाखूनों को बनाये खुबसूरत
नेल्स की ग्रोथ बढ़ाने के लिए नींबू के रस में जैतून का तेल मिलाकर नाखूनों पर मसाज करें.
अगर आपके नेल्स ख़राब से और पीले दीखते हैं. तो उसमे थोड़ी देर टूथपेस्ट लगा कर छोड़ दे. इससे आपके खूनों का पीलापन ख़तम हो जायेगा.
हफ्ते में एक बार अपने नेल्स को सेट करे. इससे आपके नेल्स कि ग्रोथ होगी और साथ ही वो एक बराबर हो जायेंगे.
सोने से पहले नाखूनों पर ओलिव आयल मॉइश्चराइ करे. ओलिव आयल लगाकर उसपे थोडा सा मसाज करे. इससे आपके नाखूनों में चमक बनी रहेगी.
अक्सर लड़कियां अपने नाखूनों को लेकर काफी पोस्सेसिव होती हैं. उन्हें अपने नाखूनों के प्रति काफी प्रेम होता है. वो इसलिए भी क्यूंकि हाथों को सुंदर दिखाने के लिए नाखून सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. अगर आपके नाखून लम्बे और कलरफुल होंगे वो देखने में उतने ही अच्छे लगेंगे. वही कुछ लोग तो अब नाखून को अच्छा दिखने के लिए नेल एक्सटेंशन भी करवाते हैं. जिसपर अधिक पैसा खर्च होता है और वो देखने में भी काफी अजीब लगते हैं. लेकिन इन सबसे बेहतर आप अपने नाखूनों कि देख रेख खुद से कर सकते हैं. जो उन्हें सुंदर बनाने में काफी कामगर साबित होंगे. तो आइये जानते हैं कैसे...
No Previous Comments found.