इवेंट में दिशा पटानी की हॉटनेस ने फिर उड़ाए सबके होश, व्हाइट ड्रेस में अपनी कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी अपने बोल्ड अंदाज और अदाओं से फैंस के होश उड़ा देती हैं। शुक्रवार को मुंबई में एले इवेंट 2023 में बी टाउन की कईं हस्तियां ने अपने सबसे खूबसूरत अवतार में शिरकत की. जिसमे से दिशा पटानी अपने फैशन सेंस से हमेशा की तरह इस बार सारी लाइमलाइट बटोर ली .दिशा ने इवेंट के लिए थाई-हाई स्लिट व्हाइट कट-आउट गाउन कैरी किया था और वे इसमें बेहद अट्रैक्टिव लग रही थीं.

दिशा ने अपने व्हाइट गाउन के साथ स्टेटमेंट स्टोन-स्ट्डेड नेकलेस भी पहना हुआ था. आईज को हाईलाइट करते हुए रेड लिप्स्टि लगाई थी. एक्ट्रेस ने हेयर बन और स्पार्कली हील्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. दिशा अपने व्हाइट कट आउट गाउन में अपनी क्लीवेज और टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं. दिशा ने इस दौरान पैप्स के लिए जमकर पोज दिए और खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.

दिशा की ये ग्लैमरस तस्वीरें अब इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही हैं. वहीं एक्ट्रेस की खूबसूरत फोटोज को देख फैंस भी आंहें भर रहे हैं. दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही मल्टी स्टारर फिल्म ‘वेलकम 3’में नजर आएंगीं. इसके अलावा भी दिशा की किटी में कईं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं.

इवेंट में रानी मुखर्जी बॉसी लुक में पहुंची थीं. ब्लैक पैंटसूट में जेब में हाथ डाले हुए मुखर्जी ने कैमरे के लिए जमकर पोज दिए. लुक की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट रखा था. एक्ट्रेस ने वेस्टकोट, ब्लेज़र और फ्लेयर्ड पैंट को अच्छी तरह से कैरी किया था. रानी का ये स्लीक लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया है.

इवेंट में डायना पेंटी ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में पहुंची थीं. डायना ने अपनी साड़ी को फुल स्लीव्स के शिमरी ब्लाउज के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों का बन बनाया था और रेड लिप्सिटक के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. डायना काफी खूबसूरत लग रही थीं.
No Previous Comments found.