गंगा दशहरा के उपलक्ष में युवाओं ने राहगीरों को पिलाया शरबत।

बदायूँ सहसवान भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए फौजी मोबाइल हब की तरफ से दिल्ली हाईवे कछला तिराहा पर गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में नगर वासियों के साथ राहगीरों को शरबत वितरण कराया शरबत पीकर राहगीरों ने राहत की सांस ली और लोगों ने इस काम की सरहाना की काफी दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है सूरज आग उगल रहा है इस मौके पर वागीश कुमार,मदन लाल शाक्य पूर्व फौजी,पूरन मल, कामता प्रसाद शाक्य,राहुल शाक्य,हेमन्त कुमार शाक्य,प्रवेश शाक्य,देवेश,कुनाल,काशिफ अली खान,इमरत अली दर्जनों लोग मौजूद रहे । संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.