चांदन प्रखंड पैक्स चुनाव के दूसरे दिन 89 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया
बिहार : बांका जिले के चांदन प्रखंड के कुल 9 पैक्स में हो रहे चुनाव को नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न पैक्सों से कुल 89 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 14 और प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए 75 नामांकन पर्चा भरा है चांदन प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन चांदन पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी बैजनाथ यादव, प्रबंध कार्यकारिणी-0 कुसुमजोरी पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी प्रदीप पोद्दार एवं महेंद्र साह, प्रबंध कार्यकारणी सदस्य-11 उत्तरी वारने से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अरविंद कुमार यादव, तारिणी यादव एवं दीपक दास, प्रबंध कार्यकारणी सदस्य-20 पूर्वी कटसकरा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रबंध कार्यकारणी सदस्य-9 असूढा पैक्स अध्यक्ष पद एक प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य-8, बड़फेरा तेतरिया पैक्स अध्यक्ष पद-1 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य-9 बोड़ा सूईया पैक्स से अध्यक्ष पद प्रत्याशी-1 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य-6, धनुवसार पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी-2 कार्यकारिणी सदस्य-12 ने अपना पर्चा दाखिल किया है। जबकि नामांकन का आज दूसरा दिन है लेकिन पश्चिमी कटसकरा पैक्स से अब तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि आज नामांकन का दूसरा दिन है नामांकन को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था भी ब्लॉक परिसर में चुस्त दुरुस्त है, पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में चांदन थाना अध्यक्ष विष्णु देव यादव, चांदन थाना अनि प्रीति कुमारी अपने दलबल के साथ ब्लॉक परिसर में मौजूद रहे। प्रत्याशियों के नामांकन के लिए ड्यूटी पर चांदन प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी सुरेश ठाकुर, कल्याण कुमार सिंह पंचायत सचिव, रंजीत कुमार, सुमन सागर, नीरज कुमार एवं रणधीर कुमार पंचायत सचिव को नामांकन पर्चा दाखिल के लिए ड्यूटी पर लगाई गई है। ताकि किसी को असुविधा नहीं हो, मुझे निष्पक्ष निडर निर्भीक मतदान करना है। उन्होंने बताया कि कल 21 नवंबर को अंतिम नामांकन 3:00 बजे तक होगी । 22, 23, नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी। एवं 3 दिसंबर को 9 पैक्सों के अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र पर वोट होगा। जहां मतदाता अपना- अपना मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपना वोट डालेंगे। उसी दिन ब्लॉक परिसर के ट्रेशम भवन में 7 बजे से मतगणना होगी।
रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू चांदन
No Previous Comments found.