नालों की साफ सफाई को लेकर नहीं जाग रहे सम्बंधित अधिकारी

फतेहपुर बाराबंकी : अभी पिछले साल  फतेहपुर कस्बे के लोग बारिश का दंश झेल चुके है  क़स्बा के कई सदके जल मग्न थी  जिससे हफ्तों अवागमन बाधित रहा  लोगों के घरों में पानी घुस गया  लेकिन उसके बावजूद भी सम्बंधित अधिकारी नहीं जाग रहे  भावी समस्या को देखते हुए  सभासद प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी बाराबंकी सत्येंद्र कुमार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्रकार दिया है और कार्यवाही की मांग की है  शिकायत पत्रकार में बताया गया की एक वर्ष बीत गया परन्तु ई०ओ० नगर पंचायत ने किसी भी वार्ड का नही किया निरीक्षण :सभासद प्रति० मो० रईस वर्षा ऋतु में वार्ड में जल भराव की समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभासद प्रति० ने दिया प्रार्थना पत्र लगाई गुहार प्राप्त जानकारी अनुसार मामला नगर पंचायत फतेहपुर मोहल्ला नालापार दक्षिणी 02 वार्ड संख्या 13 का है। जहा के सभासद प्रति० मो० रईस ने कल फतेहपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मोहल्ला नालापार दक्षिणी 02 वार्ड संख्या 13 जो एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है इस वार्ड में अधिकतर मजदूरी या खेती का कार्य करने वाले गरीब लोग निवास करते है।

आबादी के दोनों ओर तालाब है जिसमे वर्षा के समय क्षेत्र का जल एकत्र होता है परन्तु अवैध निर्माण के कारण तालाबों का क्षेत्र काफी कम हो गया है तथा जल निकासी का मार्ग भी काफी नही है जिसके कारण थोड़ी सी वर्षा होने पर क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। गरीब क्षेत्रवासियों को घर छोड़ बच्चों व पशुओं सहित खुले मैदानों में शरण लेनी पड़ती है। यह समस्या लगातार वर्षों से हो रही है। नगर पंचायत के कई बार शिकायत करने पर भी नही हुआ समस्या का हल नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी ना तो कभी क्षेत्र की समस्या का मुआयना करने क्षेत्र में आते है और न ही लोगों के फ़ोन ही उठते है ऐसे में क्षेत्र के असहाय लोग आने वाली बारिश में होने वाले जल भराव और समस्या से परेशान है । वार्ड में साफ़ सफाई की समुचित व्यवस्था भी नही है परेशान वार्डवासी लगातार वार्ड के सभासद से शिकायत करते रहते है सभासद द्वारा नगर अध्यक्ष से साफ़-सफाई के बावत कई बार कहा गया अध्यक्ष महोदय के आदेश के बाद भी साफ सफाई की व्यवस्था में कोई सुधार नही हुआ ।अधिशाषी अधिकारी लगभग एक वर्ष बीत गया है परन्तु उक्त अधिशाषी ने किसी भी वार्ड का मुयाना नही किया है साफ सफाई सिर्फ नाम की होती है उक्त नाले में से सिर्फ झिल्ली निकाली जाती जब की तरी झार होनी चाहिए लगभग कई वार्ड की यही समस्या है।

 

 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.