चुनाव खत्म होते ही चैन से सो गए बिजली विभाग

 बैतुल :  चोपना क्षेत्र जहाँ फिलहाल तापमान 44 डिग्री पर पहुंच गया है वही चुनाव खत्म होते ही ऐसा प्रतीत होता है जैसे बिजली विभाग चुनाव में काफी मेहनत किये हैं जो अब थका हारा चैन की नींद सो रहे हैं आलम ये हैं कि क्षेत्र में कब लाइट जाएगा और कब आएगा इसका कोई ग्यारंटी नही पर रोज विजली कटना तय है कभी अघोषित घंटों की कटौती तो कभी मेंटेनेंस के नाम पर, लोग जाए तो जाए कहा अब तो चुनाव भी खत्म हो गया अब शिकायत कोन सुने लोग परेशान हो कर शिकायत करने सबस्टेशन चोपना तक जाते हैं और वापस आते हैं लेकिन विभाग को कोई फर्क नही पड़ता वही क्षेत्र की अगर ट्रांसफार्मरो की स्थिति की बात करे तो लगभग सभी का हाल बेहाल हैं लगभग सभी अव्यवस्थित नजर आते हैं किसी से ऑइल टपकते हैं तो किसी से नंगे तार लटकते हैं ऐसे में क्षेत्र में फॉल्ड जौसे अनेकों समस्या आना लाजमी है और यह शहर नही जो बिजली बंद होने पर तुरंत सुधार कार्य शुरू हो यह ग्रामीण क्षेत्र है जहाँ विभाग के कर्मचारियों को नींद से जगा कर समस्या समझाने में भी वक़्त लग जाते हैं

 

रिपोर्टर :  नित्यानंद राय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.