अवैध अतिक्रमण से हो रहे रोज बड़े हादसे सड़को पे चलना मुसाफिरों के लिए बनी मुसीबत

बेतुल :  उप तहसील बोरदेही की मुख्य सड़को पे अतिक्रमण के कारण रोजना सड़क हादसे होने से कई लोगो की घ्याल होने सुचना से बोरदेही के ग्रामीण मे आक्रोश दिखाई दे रहा है  नगर की सड़को के आस पास कई ग्रामीणों ने पक्का अतिक्रमण कर रखा है  जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित होता है घंटों लंबा जाम लगा रहता है औऱ आये दिन रोज विवाद की स्थिति बनी रहती है ग्रामीणों के द्वारा कई बार अतिक्रमण को लेकर बैतूल कलेक्टर, औऱ राजस्व अधिकारी तहसीलदार आमला,ग्राम पंचयात बोरदेही, को कई सालो से अतिक्रमण को लेकर शिकायत की जा चुकी है परतु कुछ ग्राम के छुटकू नेताओं के द्वारा  राजस्व अधिकारी पे दबाव बना कर अतिक्रमण की कार्रवाई को रोका जा रहा है जिससे कई सालो से अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है अतिक्रमण के कारण  बोरदेही नगर का मुख्य बाजार मे व्यापारियों का व्यापार समाप्त होता नज़र आ रहा है चौड़ी सड़को पे पक्का मकान बना कर अतिक्रमण किया जा रहा है दुकानदार के द्वारा दुकानों का समान बहार तक फलाया जाता है जिसे सड़को की चौड़ाई कम होते नज़र आ रही है 

अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने लगाई  सीएम हेल्पलाइन तीन माह से अधिक होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

ग्राम पंचयात बोरदेही के नागरिक अब अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त हो चुके है ग्रामीणों का कहना है मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है कुछ दुकान दारों के द्वारा दुकानों के सामने सड़कों पर वाहन खड़ा कर देने के कारण औऱ सड़को पे लम्बा जाम लग जाता है प्रशासनिक वाहन जैसे एम्बुलेंस डायल 100  फायर ब्रिगेड आदि अन्य वाहन को भी सड़को पे घंटो जाम में खड़ा रहना पड़ता है दुकानदारों  के द्वारा वाहन चालकों से अभद्र व्यवहार किया जाता है 

नगर की मुख्य सड़क  पहले 60 फिट की औऱ अब बची मात्र 30 फिट की आखिर कब होगी अतिक्रमण पर कार्रवाई दो महापूर्व अतिक्रमण हटाओ नगर बचाओ  को लेकर बट चुके हैं नोटिस,सात दिन का अल्टीमेट दे कर प्रशासन हुआ मामले से बेखबर

उप तहसील बोरदेही के मुख्य बाजार हाट की अतिक्रमण को लेकर स्थिति बहुत ही बुरी दो बार नापतोल के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण पंचायत की दुकान  10 बाई 10 औऱ दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण 10 बाई 30 मे आज तक पंचायत के द्वारा अतिक्रमण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे पंचयात की सरकारी दुकानों के दुकानदार अपनी मर्ज़ी के मालिक बन चुके है जिसे जो करना है दुकानदार कर रहे है ना ग्राम सचिव सरपंच को चिंता ना है जिम्मेदार अधिकारी को ग्राम पंचयात के तत्कालीन सरपंच सचिव के द्वारा अतिक्रमण को लेकर शिकायत की थी परतु अधिकारी की लफरवाही के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई 


इनका कहना है

आमला एस डी एम शैलेंद्र बडोनिया 

इस हफ्ते में बोरदेही खेड़ली बाजार औऱ इटवा मे अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जायगी मेरे द्वारा नायब तहसीलदार को औऱ थाना प्रभारी बोरदेही को अवगत करा दिया गया है


ग्राम पंचयात सचिव नत्थू नागले

जिला पंचयात से लेटर प्राप्त हुआ है अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई की जायगी

रिपोर्टर : संदीप वाईकर
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.