101 पौधे रोप कर नये अंदाज में मनाया गया प्रोफेसर का जन्म दिवस

घोड़ाडोंगरी - शासकीय महाविद्यालय सारणी के सहायक प्राध्यापक श्री प्रदीप पंद्राम के जन्मदिवस के अवसर पर महाविद्यालय के अमृत वाटिका परिक्षेत्र में जनप्रतिनिधियों, महाविद्यालय स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों की सक्रिय उपस्थित में 101 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर श्री प्रदीप पंद्राम ने पौधों को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई एवं जल संवर्धन के लिए पौधारोपण को अति महत्वपूर्ण बताया। महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष श्री कमलेश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की विशेष पहल को सराहा एवं इस दिवस को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत को विद्यार्थियों के समक्ष बड़े रोचक अंदाज में समझाया एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। ग्राम सरपंच श्री मिश्रीलाल परते ने भी इस नव पहल की सराहना करते हुए और अधिक पौधे उपलब्ध कराने एवं उनकी सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी ली। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रश्मि रजक ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने विगत एक सप्ताह से एक व्यक्ति दो गड्ढे अभियान चलाकर श्रमदान के माध्यम से गड्ढे खोदे, जिसकी वजह से यह भव्य वृक्षारोपण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर हरीश लोखंडे, श्री अनुज हालदार, श्रीमती रीना उइके ,श्रीमती निकिता सोनी, श्री अनिल तुमडा़म, श्री उत्तम साहू, श्री सहदेव सूर्यवंशी, श्री वीरेंद्र चौरे, श्री राकेश भाटिया, श्री युवराज कड़वे, श्री भैरव सूर्यवंशी, श्री राकेश परिहार, श्री सतीश विश्वकर्मा, स्वयंसेवक कमलेश मांझी, अजय वर्मा, कुमारी लक्ष्मी आरसे, कुमारी खुशबू साहू, अमन कश्यप, आदित्य नारायण विश्वास, ब्रोजन सिकदार, अभय साहू, कुमारी श्रेया सिंह,कुमारी पूजा भोरसे, कुमारी पूजा साहू एवं भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

संवाददाता - राजकुमार बारसे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.