पंखे का तार लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की हुई मौत

बांका : जिले के चांदन थाना अंतर्गत ग्राम गोपडीह में पंखे का तार लगाते समय करंट की चपेट में आने एक व्यक्ति  की मौत हो गई।गुरुवार की सुबह चांदन थाना अंतर्गत ग्राम गोपडीह निवासी स्वर्गीय बाबूलाल दास के 45 वर्षीय पुत्र टेकलाल दास पंखे के तार की करंट लग गया। परिजनों ने तुरंत उन्हें चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया गया। लेकिन टेकलाल की स्थिति नाजुक देखकर बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी बबीता देवी ने बतायी कि मेरा पति टेक लाल दास राजमिस्त्री का काम करते हैं और वह रोजमर्रा की तरह आज भी सुबह-सुबह स्नान करके मजदूरी करने तुर्की जाने वाले थे। हम सब अपने घर में खाना बनाने का काम कर रही थी। तभी मेरे पति पंखा के तार में करंट के चपेट में आ गए और ऐसी हृदय विदारक घटना मेरे साथ हो गई। बाबू हामें बहुत गरीब आदमी   हिये, हमर देश दुनिया कैसे चलाते, और छाती पीट हुए बिलख बिलख कर रोने लगी।, अपनी अपनी मासूम बच्चे की ओर इशारा करते हुए कहती थी अब हमारी घर -गिरस्ती कैसे चलेगा। बेटी बहू भी दहाड़ मार मार कर रो रही थी।

आज कैसा दिन है मेरे बीच मेरे पापा को इस दुनिया से चल बसा, कल खुशी खुशी काली मां की पूजा हुई, सब रिश्तेदार एक दूसरे से साथ मिलकर हंसते खेलते समय बिता दिए आज कैसा दूरबीन है हे भगवान आपकी कैसी लीला है। मृतक की पत्नी बच्चे बहु बहु की दहाड़ को देखकर सारा गांव गमगीन हो गया। किशन दास, रामदास, शंकर दास बलराम दास उमेश दास सारे गांव के लोग गमगीन में डूब गए। सबों ने कहा कल यह लड़का मेरे साथ था आज इस दुनिया से चल बसा हाय रे भगवान आपकी कैसी लीला।


रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.