प्रधानमंत्री आवास बनाना एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ जेल, मजबूर इंसान क्या करेगा

बांका : जिले के चांदन प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उत्तरी वारने वार्ड नंबर 10 के निवासी गणेश राय को एक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है। लेकिन उस प्रधानमंत्री आवास में मकान ढलाई के वक्त आनंदपुर ओपी पुलिस प्रशासन का ग्रहण लग गया है। जिससे बेचारा गणेश राय को कई तरह के समस्याओं से जूझना पड़ रहा है एक तरफ चांदन प्रधानमंत्री आवास सहायक, विकास मित्र बार-बार घर पर आकर कहते हैं कि मकान जल्द ढलाई कीजिए, अन्यथा आपके विरुद्ध लाल वारंट होगा। दूसरी तरफ गणेश राय महाजनों से महिला स्वयं सहायता समूह से पैसा उठाकर मकान का निर्माण कर ढलाई तक ले गए। इसके लिए उन्होंने सीमेंट ,बालू ,गिट्टी एवं पटरा की व्यवस्था कर ली गई है। लेकिन अचानक पड़ोसिया चौधरी के शिकायत पर पुलिस प्रशासन आनंदपुर ओपी थाना द्वारा मकान ढलाई का कार्य रोक दिया गया है।

पीड़िता गणेश राय ने बताया कि यह जमीन निर्विरोध निर्विवाद था। क्योंकि जब मैंने नीव डाला उस समय किसी ने रोक नहीं , मकान लिल्टन तक ले गए किसी ने कुछ नहीं कहा। फिर आज जब ढलाई करना चाहते हैं तो पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है। यह विभागीय ज्ञान सामान्य होनी चाहिए था। वर्दी देखकर पुलिस प्रशासन को हम पहचान करते हैं। लेकिन झूठे किसी के आरोप में मकान ढलाई का काम रोक देना, कैसी इंसाफ ॽउन्होंने बताया कि मुझे इस संबंध में सुबह से शाम तक आनंदपुर थाना में बंद रखा गया। मैं लिखकर गवाह के साथ दिया हूं कि मकान नहीं बनाएंगे। तब मुझे छोड़ गया है। आज मेरी स्थिति यह हो गई है कि बरसात का समय है सीमेंट बर्बाद हो जाएगा, हम कई लोगों से कर्ज लेकर मकान का ढलाई की तैयारी किया था। सारा नुकसान अगर हो गया तो मुझे मरने के सिवा कोई उपाय नहीं है एक तरफ खाई है तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन जेल भेजने की तैयारी करती है। आखिर हम इंसान को इंसाफ कैसे मिलेगी। कौन सुनेगा किसको सुनाएं। आज शुक्रवार चिलचिलाती धूप में सुबह से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से संपर्क कर अवगत कराना चाह  रहा हूं। लेकिन काफी गर्मी रहने के कारण ब्लॉक परिसर में पदाधिकारी अनुपस्थित हैं।

प्रदीप राय ने बताया कि इस संबंध में बांका जिला पदाधिकारी, बांका आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडल अधिकारी बांका चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं चांदन अंचलाधिकारी को डाक द्वारा रजिस्ट्री कर अवगत कराया है।  इंसाफ नहीं मिलने पर सामूहिक ब्लॉक परिसर में धरना देंगे। हो सकता है आमरण अनशन ब्लॉक परिसर में बैठेंगे।

 

रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.