बलरामपुर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्रवाई,

बलरामपुर :बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बलरामपुर मुख्यालय में संचालित होने वाले ढा़बा एवं होटल में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत बलरामपुर खाद्य औषधि विभाग की टीम ने दबिश देते हुए करवाई किया है और नमूनों का सैंपल जप्त किया है.. वहीं कार्यवाही के बाद मुख्यालय के होटल संचालकों में हड़कंप मचा गया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार बड़े रेस्टोरेंट एवं होटल में मिठाइयों की नमूना जांच के लिए लिया गया है और इस नमूने को लैब में भेज दिया गया है लगातार बलरामपुर जिले भर में यह कार्रवाई जारी रहेगी अगर नमूना अमानक पाया जाता है तो प्रकरणों पर विधिवत कार्रवाई किया जाएगा.

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.