नवरात्रि महापर्व का तीसरा दिन, आज शेर पर सवाल होकर आएंगी मां चंद्रघंटा ||

शारदीय नवरात्रि का आज तीसरा दिन है और इस दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी..... देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां दुर्गा का ये स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है.... इनके मस्तक में घण्टे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण देवी का नाम चंद्रघण्टा पड़ा है.....मां दुर्गा की यह शक्ति तृतीय चक्र पर विराज कर ब्रह्माण्ड की दिशाओं को संतुलित करती है और महाआकर्षण प्रदान करती है....इनकी उपासना से भक्तगण समस्त सांसारिक कष्टों से छूटकर सहज ही परमपद के अधिकारी बन जाते हैं...तो चलिए आज मां के इस तीसरे भव्य स्वरूप से आपका परिचय करवाते हैं

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.