आक्रोषित नागरिकों ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, 5दिनों में व्यवस्था सुधारो नहीं तो होगा आंदोलन

श्रीगंगानगर : जिले के उपखंड श्रीकरणपुर में विगत करीब एक माह से महामारी के रूप में फैल रहे वायरल व टाईफाइड बुखार को लेकर शासन व प्रशासन के ढिलमुल रवेय से आक्रोशित कस्बे के विभिन्न धार्मिक सामाजिक व आम नागरिकों के संगठनों के द्वारा गठित की गई श्रीकरणपुर नगर सुधार समिति के बैनर तले आज सर्वसमाज एंव सर्वसंगठनों के पदाधिकारी एवं आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में अरोड़वंश भवन में एकत्रित होकर कस्बे के मुख्य बाजार में प्रदर्शन करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसड़ीएम श्योराम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ज्ञापन सौंपा। श्रीकरणपुर नगर सुधार समिति द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कस्बे में फैले हुये वायरल व टाईफाइड बुखार से निजात दिलाने के लिए राजकीय चिकित्सालय में तुरंत प्रभाव से स्पेशलिस्ट डॉक्टरों एंव नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति करने व वाटर वर्क्स की डिग्गीयों व फिल्टरों की सफाई तुरंत प्रभाव से करवाने की मांगे रखते हुये 5दिनों में दोनों मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम दिया और कहा कि अगर 5दिनों में मांगे पूरी नहीं की गईं तो श्रीकरणपुर का आमजन मानस श्रीकरणपुर नगर सुधार समिति के बैनर तले आंदोलन को तेज करने के लिए मजबूर होगा।

 

रिपोर्टर : कृष्ण आसेरी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.