गिरिडीह के उसरी फॉल में डूबने से देवघर के दो युवकों की मौत

गिरिडीह- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित उसरी फॉल में नहाने के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। मृतक दोनों युवक देवघर के रहने वाले थे। मृतक युवकों की पहचान देवघर के राम मंदिर रोड के रहने वाले राज कुमार गुप्ता के 20 वर्षीय पुत्र पवन गुप्ता और जून पोखर मोहल्ला के रहने वाले मौली प्रसाद वर्मा के 18 वर्षीय दीपक वर्मा के तौर पर हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह देवघर के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले 9 छात्र गिरिडीह के उसरी फॉल गए थे। इसी दौरान नहाने के क्रम में पवन और दीपक गहरे पानी की तरफ चले गए और डूबने लगे। दोनों को डूबता देख उनके साथियों ने शोर मचाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक दोनों डूब चुके थे। घटना की सूचना थाना को दी गयी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों के शव को निकाला जा सका। दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

रिपोर्टर संजीत सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.