इंटरनेशनल ह्यूमेन राइट्स फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने किया थाना प्रमारी से शिष्टाचार मुलाकात

गावा- इंटरनेशन ह्यूमेन राइट्स फाऊंडेशन, प्रखण्ड गावां के पदाधिकारियों ने आज थाना प्रभारी  महेश चंद्र  से शिष्टाचार मुलाकात किया ।साथ ही संघ द्वारा आवेदन कर फाउंडेशन के  प्रखंड अध्यक्ष  सोनु मिस्त्री व प्रखंड सचिव मो० तौकीर रजा के पद की जानकारी भी दिया गया। साथ ही थाना प्रभारी महोदय से बात कर सभी सभी ग्रामीणों को  बताया गया की इलाके में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर फाउंडेशन के अधिकारी हमेशा आपके साथ हैं। संघ का उद्देश्य है इंसाफ करना। फाऊंडेशन द्वारा जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। महाशय से निवेदन है कि हमारा इस कार्य में सहयोग करें।

मौके पर इन्टरनेशन हयूमेन राइट्रस फाउन्डेश के अधिकारियों में सोनु मिस्त्री (प्रखंड अध्यक्ष),मो० तौकीर रज़ा ( प्रखंड सचिव) राजेश शर्मा ( प्रखंड उपाध्यक्ष) अकील हैदर (प्रखंड सलाहकार) तथा महिला प्रकोष्ट से श्रीमति जमीला खातून (प्रखंड अध्यक्ष),श्रीमती मंजु देवी ( प्रखंड उपाध्यक्ष), श्रीमती राजकुमारी ( प्रखंड कोषाध्यक्ष),श्रीमती सुनीता देवी (प्रखंड सचिव) शमि और कई लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-सचिन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.