लोकसभा टिकट में खूब चला भूपेंद्र हुड्डा का जादू सभी विपक्षी हुए चित

हरियाणा :   उम्मीदवारों को उतारने में काफी अटकलें लगी हुई थी ll  अब वो अटकले दूर हो चुकी है ll ऐसे में लिस्ट आने से कांग्रेस को चाहने वालों की दिमागी हालत ठीक नहीं होगी काफी दिन तो,, जिन उम्मीदवारों के बारे में उन्होंने सोचा नहीं था वो कैसे उतारे l आखिरकार हरियाणा की लोकसभा सीटों का ऐलान हो ही गया l काफी दिनों से हरियाणा की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची अटकी हुई थी l आज आखिरकार हरियाणा में कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया l जिसमें अधिकतर सीटों पर भूपेंद्र हुड्डा की चली l जिससे भविष्य में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में संकेत मिल गया कि कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा को फ्री हैंड देना चाहती है l हरियाणा के आठ उम्मीदवारों में से सात उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद के हैं l केवल कुमारी शैलजा सिरसा से टिकट लेने में कामयाब हुई l भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी महेंद्रगढ़ से स्तुति चौधरी की टिकट कटवा कर अपने चहेते राव दान सिंह को दिलवा कर अपना प्रभाव साबित कर दिया l चौधरी वीरेंद्र सिंह के सुपुत्र बृजेंद्र सिंह के स्थान पर जयप्रकाश जेपी को मैदान में लाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक तीर से कई निशाने साधने का काम किया l करनाल से बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने यूथ कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा को मैदान में लाकर पंजाबी समाज को भी प्रतिनिधित्व देने का काम किया l दिव्यांशु बुद्धराजा को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व राहुल गांधी का करीबी माना जाता है l सोनीपत से मजबूत प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को मैदान में उतारकर कांग्रेस ने भाजपा के साथ मजबूती से दो दो हाथ करने के संकेत दिए l अंबाला से प्रत्याशी वरुण मुलाना को भी भूपेंद्र हुड्डा का करीबी माना जाता है l रोहतक से एक बार फिर दीपेंद्र हुड्डा अरविंद शर्मा के सामने होंगे l कई दिन से अलग-अलग प्रकार के अटकलें लगाई जा रही थी कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यसभा सांसद होते लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे l जैसे ही लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान हुआ इन अटकलें पर भी पूर्ण विराम लग गया l

रिपोर्टर : बिंदर शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.