हर मुद्दे पर सरकार को घेरने वाला विपक्ष भोले बाबा पर क्यों है मौन?

हाथरस भगदड़ हादसे में जान गंवाने लोगों के अपनों के आंसू सूखनें का नाम नहीं ले रहे...अपनों को खोने का गम उनकी आंखों में साफ देखा जा सकता है...प्रदेश की योगी सरकार ने भले ही इस घटना पर जांच के आदेश दिए हों और आरोपियों को सजा देने की बात कही हो लेकिन हर मुद्दो पर सियासत करने वाले आज इस मुद्दे से गायब हैं...जी हां हाथरस घटना को लेकर किसी भी राजनेता की कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है...कोई आरोपी बाबा के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है...आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हाथरस के पीड़ितों से मिलने पहुंचे...उनकों सांत्वना दी लेकिन भोलेबाबा के खिलाफ एक शब्द तक नहीं कहा...आखिर ऐसा क्यों...क्यों नेता ऐसा कर रहे हैं...कहीं ऐसा तो नहीं उनका भोलेबाबा के साथ कोई संबंध हैं...आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह...

हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने राहुल गांधी आज हाथरस पहुंचे...जहां कांग्रेस नेता ने कहा कि दुख की बात है, बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है...काफी लोगों की मृत्यु हुई है, प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई है...राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अपील की है...उन्होंने कहा कि मुआवजा सही मिलना चाहिए...मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें...राहुल गांधी ने पीड़ितों के लिए तो मदद मांगी लेकिन राहुल गांधी ने नारायण हरि सरकार के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला...सरकार पर हमेशा सवाल उठाने वाले राहुल ने ये तक नहीं पूछा कि बाबा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई! यूपी सरकार उन्हें क्यों बचा रही है! राहुल गांधी मौन रहे...हैरानी की बात ये है कि इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष में एकता हो गई है...मतलब दोनों पक्ष एक हो गए हैं...न बीजेपी, न बसपा, न कांग्रेस और न ही समाजवादी पार्टी ने बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है...कहा जा रहा है कि इसके पीछे वोट बैंक की पॉलिटिक्स है...सबको इसकी फिक्र है कि कहीं दलित वोटर नाराज न हो जाएं...इसीलिए समाजवादी पार्टी इस मामले में बीजेपी सरकार को दोषी मान रही है...जबकि बीजेपी की तरफ से अखिलेश यादव और बाबा के संबंधों को उछाला जा रहा है...दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कुछ तस्वीरें बाबा के साथ वायरल हुई थी जिसके बाद अखिलेश भी सवालों के घेरे में आ गए थे, हालांकि उन्होंने बाद में इस मुद्दे को लेकर अपनी सफाई दी थी...तो वहीं बीएसपी अध्यक्ष मायावती भी इस मुद्दे पर चुप हैं...आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर रावण ने लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग की है...

सवाल है कि आखिर ऐसा क्या है कि सभी राजनैतिक पार्टियां इस मुद्दे पर एक हैं...खासकर विपक्ष जो सरकार को घेरने का एक मौका नहीं छोड़ता और देखा जाए तो विपक्ष के लिए इससे बड़ा मुद्दा कोई और हो ही नहीं सकता...फिर ऐसा क्या है जो विपक्ष इस बार मौन है और सरकार के साथ खड़ा है...खैर वजह जो भी हो, लेकिन हम यही उम्मीद करते हैं कि इस घटना में मारे गए बेगुनाहों को इंसाफ जरूर मिलना चाहिए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो...

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.