मयूर ग्रुप के मालिक के घर आयकर विभाग की रेड, करोड़ो के काले साम्राज्य का यूं खुला राज

जीएसटी और इनकम टैक्स को लेकर सरकार की ओर से कहा जाता है कि समय रहते हुए टैक्स जमा करवाना चाहिए, लेकिन अमूमन ऐसा देखा नहीं जाता है...कई लोग टैक्स जमा नहीं करते...खासकर ये व्यापारियों में देखा जाता है...यही वजह है कि लगातार इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग की छापेमारी चलती रहती है....ठीक वैसे जैसे अजय देवगन की फिल्म रेड में दिखाया गया है, दीवारों के बीचो बीच तोड़कर पैसे निकालना मानो फिल्म रेड की कहानी दोबारा से दोहराई गई हो....ऐसा हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि आयकर विभाग की टीम  की 150 ऑफिसर्स की टीम ने मयूर ग्रुप पर कई राज्यों में एकसाथ छापेमारी की है....ये छापेमारी कानपुर समेत मुंबई, सूरत, दिल्ली और एमपी के 35 ठिकानों में की गई है....इस छापेमारी में आयकर विभाग की टीम ने पहले दिन की कार्रवाई में 3 करोड़ कैश और 3 करोड़ का सोना बरामद किया है...वही इस कार्रवाई से बाकी व्यापारियों में हड़कंप मच गया है...आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी.....   

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.