कुनकुरी - बलरामपुर के कुसमी में तिहरे हत्याकांड मामले में सर्व नाई समाज ने मुख्यमंत्री के नाम SDM बगीचा को सौंपा ज्ञापन,दोषियों को फांसी की सजा और मुआवजे की मांग।

कुनकुरी/ जशपुर :  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत हुए तिहरे हत्याकांड में मामले को लेकर सर्व नाई सेन समाज ने आज मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी बगीचा को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है और सूक्ष्म जांच कर दोषियों को फाँसी की सजा और पीड़ित परिवार को नौकरी तथा 2 करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की है इस दौरान नाई समाज जशपुर जिले के अध्यक्ष उमा शंकर ठाकुर, आदित्य ठाकुर, बिरजू ठाकुर, धनुधारी, रामवृक्ष, लालो ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, सुनील ठाकुर उपस्थित रहे। तिहरा हत्याकांड में नाई समाज की सरकार से मांगे 1.पुलिस और परिजन खोजबीन के दौरान सभी जगह पहुंचे यहां तक कि जहां नर कंकाल मिला वहां भी गए थे परिजनों के द्वारा यह भी बोला गया कि सर यहां कुछ सड़ने को गंध आ रही है लेकिन पुलिस इनकी बात नही सुनी आखिर कंकाल वहीं से मिली इसमें कुसमी पुलिस अधिकारी कार्य मे लपरवाही बरती है इसके ऊपर आपराधिक मामला दर्ज की जाए। 2.अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन लोगों का एक व्यक्ति नही मार सकता है पूछताछ कर जितने भी लोग शामिल है सभी को फांसी की सजा दी जाए. 3.अभी कुछ सालों से धर्मांतरण और लव जिहाद का मामला कॉफी तेजी से आ रही है और अंत मे परिणाम मौत हो रही है कुछ असामाजिक तत्व के लोग बड़े आसान से छत्तीसगढ़ में घुसपैठ कर रहे है इसको भी संज्ञान में लिया जाए. 4.मृतक परिवार यानी पति सूरजदेव ठाकुर और उनकी छोटी सी बेटी लगभग 12 वर्ष की है इनके जीवन की भरण पोषण के लिए 2 करोड़ मुआवजा राशि दी जाये।

 

 रिपोर्ट  : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.