पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीसी-एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

 पाकुड़ :  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पाकुड़ आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में लग गया है। सोमवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित डिग्री कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल के सभी भागों का निरीक्षण किया। हेलिकाप्टर लैंडिग पर विचार विमर्श किया। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग आदि के लिए स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने अनुमंडल पदाधिकारी से कार्यक्रम स्थल समेत अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षा व विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी की विशेष टीम जल्द पहुंचेगी, इसके दिशा-निर्देशन में ही सुरक्षा को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा विधि- व्यवस्था पर भी जिला प्रशासन की नजर होगी। मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद, लिट्टीपाड़ा बीडीओ श्रीमान मरांडी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर : अभिषेक तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.