फाइनल मैच में गया ने महराजगंज को हराकर खिताब पर जमाया कब्ज़ा

चौपारण : प्रखंड अंतर्गत ग्राम बिगहा में तीन दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच (महराजगंज प्रीमियर लीग ) का मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य भाग-2 रविशंकर अकेला ने बैटिंग कर मैच का किया शुभारंभ। फाइनल मैच महाराजगंज और गया (बिहार) की टीम के साथ खेला गया जिसमे महराजगंज टीम को हराकर गया(बिहार) टीम बना विजेता। 

अकेला ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 31 हजार रुपए नगद देकर किया पुरस्कृत। मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक GNG फार्मा, महराजगंज के डाइरेक्टर दानिश रजा व दृष्टि आई हॉस्पिटल,चौपारण के डायरेक्टर मो इमरान खान सहित अन्य के अगुवाई में आयोजकों ने श्री अकेला को बुके व माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर वहाव हैदर,बुटू खान,मनोज सिंह,उमेश सिंह,नवीन यादव,बैजू गहलोत,बीरबल साहू,रेवाली पासवान,इमरान खान,डब्लू अंसारी,प्यारी चौधरी, निराला सिंह अजय यादव, विजय यादव,गौतम यादव सहित हज़ारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.