कांग्रेस ने चलाया जनसंपर्क अभियान

पाकुड़ :  शनिवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड व हिरणपुर प्रखंड के दराजमाठ ,सरसा, पतरापड़ा जिरली,झानागड़िया में कांग्रेस के लिट्टीपाड़ा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मुर्शीद अंसारी हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने संयुक्त रूप से जनसंपर्क कर इंडिया गठबंधन के राजमहल लोकसभा प्रत्यासी विजय कुमार हांसदा के लिए वोट मांगा। इस दौरान जनता से कहा कि पिछले 10 वर्षो में मोदी कार्यकाल में बीजेपी ने विपक्ष को खत्म करने महंगाई को बड़ाने लोकतंत्र को समाप्त के लिए ही काम किया है इस बार अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो  आरक्षण को खत्म करने का काम करेगा,इसलिए इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी विजय कुमार हांसदा को वोट दीजिए और केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाइए ताकि देश के गरीब परिवार के महिलाओं को 8500 रु का लाभ हर महीना मिल सके युवाओं को 30 लाख नौकरी मिले किसानों की आय दोगुनी हो सके गैस सिलेंडर 400 में मिले देश ओर लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को जिताकर भेजे और जनहित में सोचने वालो को समर्थन कीजिए। इस दौरान जनता ने अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।जनसंपर्क में हिरणपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मोजमिल अंसारी, लिट्टीपाड़ा ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष गणेश साहा,ओबीसी जिला उपाध्यक्ष मिलन मंडल,असुर अंसारी,रोबिन मंडल उपस्थित थे।

रिपोर्टर : प्रशांत मंडल

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.