मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रस्तावित जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

खूंटी :  गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार के द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रस्तावित जागरूकता कार्यक्रम के आलोक में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा मादक द्रव्यों के दुरूपयोग को रोकने हेतु किशोरों एवं किशोरियों को इसके दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक करने हेतु दिनांक 13.06.2024 को राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 15.06 2024 को जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मादक द्रव्यों के दुरूपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता अभियान कार्यक्रम दिनांक 18.06.2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 26.06.2024 को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस तक सभी विद्यालयों में चलेगा। इस दौरान तिथिवार विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम यथा क्विज, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन, प्रभात फेरी, स्लोगन लिखना, भाषण, चित्रांकन प्रतियोगिता एवं साईकिल रैली निर्धारित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मादक द्रव्यों के दुरूपयोग एवं इसके उपयोग से होने वाले नुकसान की जानकारी देना है तथा एक नशा मुक्त समाज की स्थापना करना है। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा विभाग के सभी उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे इसे केवल एक कार्यक्रम के रूप में न लेकर बल्कि एक महा अभियान के रूप में संचालित करें ताकि विद्यालयों में पढ़ रहे किशोर एवं किशोरी आगे चलकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें तथा अपने परिवार एवं समाज के लोगों को नशे से मुक्त करा सकें। श्री चन्दन कुमार के द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। राज्य स्तर से कार्यक्रम हेतु श्री नलिनी रंजन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड एवं संकुल साधनसेवी सहित शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : शहिद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.