ईद उल जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया

 गिरिडीह :   15 जून को  गिरिडीह के नया परिसदन भवन में ईद उल जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी (डुमरी), सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी व शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही शांति समिति के सभी सदस्यों से सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक में उप नगर आयुक्त, विशालदीप खलखो ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जाना चाहिए। इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। बकरीद की नमाज के लिए जिले के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने की समय की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बकरीद के दिन पूरे शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। पेयजल विभाग को निर्देश दिया कि क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था समुचित रखेंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली की व्यवस्था अच्छी रहे, ताकि बकरीद के दिन लोगों को परेशानी नहीं हो। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी(डुमरी) ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने पर संबंधित व्यक्ति /पेज / ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर 24 X 7 निगरानी रखी जा रही है। 

बकरीद के दिन कुर्बानी खुले में ना दी जाए, इसपर विशेष निगरानी रखेंगे। साथ ही कुर्बानी के उपरांत अनुपयोगी चीजों का निपटारा समुचित ढंग से किया जाए, इसका भी विशेष ध्यान रखेंगे। बकरीद के दिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया । 

रिपोर्टर : अमित कुमार 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.