मदीना मस्जिद में सालाना कार्यक्रम (दीक्षांत समारोह) का किया गया आयोजन

बालूमाथ : इनसानियत की कल्पना शिक्षा के बिना नहीं की जा सकती।उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गुलाम कुरैशी ने मदीना मस्जिद में आयोजित मकतब के सालाना प्रोग्राम सह तालिमी मुजाहिरा को संबोधित करते हुए। उन्होंने कहा कि कोई माँ बाप अपने बच्चों को सही तालीम से बढ़कर कोई उपहार नहीं दे सकते। बालूमाथ मदीना मस्जिद में बच्चों की तालीम के लिए संचालित मकतब के सालाना कार्यक्रम (दीक्षांत समारोह) का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें मकतब में पढ़ने वाले बच्चों ने तिलावत, नातिया कलाम, तकरीरें के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि शमीम अंसारी ने कहा कि इल्म हासिल करना हर मूसलमान के लिए जरूरी है। इसके बगैर इनसान अंधे की तरह है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हाफिज सैफुल्लाह ने मकतब की अहमियत और जरुरत के बारे में बताया। कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों और बच्चियों को पुरस्कार दिया गया। अयान आलम, आफिया ,नुसरत प्रवीण को कमेटी के तरफ से विशेष उपहार दिया गया। अंत में दुआओं के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।

 

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.