सरयू शिव शक्ति धाम चोपत नदी तट पर गंगा दशहरा पूजा का आयोजन किया गया

लातेहर :  सरयू में  रविवार को स्थान शिव शक्ति धाम चोपत नदी तट पर गंगा दशहरा पूजा का आयोजन किया गया । जिसमें संच प्राथमिक शिक्षा प्रमुख राजकुमार सिंह एवं आचार्य गण जनेश्वर सिंह, शिवनंदन सिंह, किशन उरांव, पूनम देवी, फुल मनी कुमारी, प्रमिला देवी, फूलमनी देवी,  एवं सभी आचार्य गण के संच समिति रंजीत प्रसाद, डॉ विनोद प्रसाद, रोहित कुमार, पूर्वाहित पंडित, वीरेंद्र पाठक, के द्वारा विधिवत पूर्वक से पूजा अर्चना किया गया। जिसमें वैदिक  मित्रों के साथ पूजा अर्चना को संपन्न किया गया।

 

रिपोर्टर : मोहम्मद इमरान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.