दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास 3000रुपए जुर्माना

कटनी :   पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, कृष्णपाल सिंह एसडीओपी विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में अनूप सिंह निरीक्षक तत्कालीन थाना प्रभारी थाना विजयराघवगढ़ एवं पुलिस टीम के द्वारा एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर की गई विवेचना एवं अभियोजन के प्रयासों से दुष्कृत्य के मामले में 20 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा दिलाने में बड़ी सफलता मिली है। घटना दिनांक 20 फरवरी 2023 को रात लगभग 11:30 बजे आरोपी गंगाराम बर्मन ने अभियोक्त्री को फोन कर छत पर बुलाने का प्रयास किया। मना करने पर आरोपी ने अभियोक्त्री को धमकी दी कि यदि वह नहीं आई तो उसके माता-पिता को जान से मार देगा। भयभीत होकर अभियोक्त्री छत पर गई, जहां आरोपी ने छत पर कूदकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद अभियोक्त्री गर्भवती हो गई, लेकिन डर के कारण उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। दिनांक 08 अक्टूबर 2023 को अभियोक्त्री को पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल कटनी ले जाया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद अभियोक्त्री ने अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसकी सूचना कृष्णपाल सिंह एसडीओपी विजयराघवगढ़ को मिली जिन्होंने तत्काल ही जिला अस्पताल पहुंचकर  पीड़िता एवं उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली एवं तत्काल ही सूचना पुलिस अधीक्षक कटनी को दी गई, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल महिला डेस्क में पदस्थ महिला उप निरीक्षक प्रतीक्षा चंदेल को प्रारंभिक जांच हेतु जिला चिकित्सालय भेजा, अभियोक्त्री से पूछताछ व रिपोर्ट पर जिला चिकित्सालय कटनी में जीरो पर अपराध पंजीकृत कर थाना विजयराघवगढ़ भेजा गया, जहां आरोपी गंगाराम बर्मन के विरुद्ध अपराध क्रमांक 478/2023 धारा 376 (1) भादवि धारा 5(जे) (ii) सहपठित धारा 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस मामले की विवेचना क्रम में तत्कालीन थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर द्वारा आरोपी की पताशाजी कर तत्काल ही सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण सिंह आरक्षक लालू यादव को पुणे महाराष्ट्र भेजा। आरोपी की पताशाजी बेहद कठिन हो रहा था चूंकि गगनचुंबी इमारत एवं जनसंख्या का घनत्व देखते हुए हताश हो रहे थे तभी वरिष्ठ अधिकारियों के हौसला अफजाई के पश्चात आरोपी को तकनीकी सहायता एवं सूझबूझ से आरोपी को स्थानीय पुलिस की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा और हिरासत में लेकर थाना विजयराघवगढ़ लाया गया। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय जिला कटनी पेश किया गया आरोपी के कृत्य को देखते हुए जिला जेल कटनी भेज दिया गया।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.